रांची: भाजयुमों की आक्रोश रैली से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जी थोड़ी भी नैतिकता बची है तो यहां के लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए. लेकिन आप झूठ भी बोलते हो और माफी भी नहीं मांगते. जनता आज आपके दरवाजे तक आई है. उन्होंने हेमंत सोरेन से कहा कि आपने कहा था कि रोजगार देंगे. रोजगार नहीं देंगे तो भत्ता देंगे. आज हेमंत सोरेन को माफी मांगनी चाहिए. सरकार ने घोषणा पत्र में लिखा था कि गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना देगी. 5 साल होने को है लेकिन उन्हें भी राशि नहीं मिली. गरीबों और बुजुर्गों के साथ दिव्यांगों को कहा था कि आपको ढाई हजार पेंशन मिलेगा. वे सभी आज आए है पैसे मांगने. 40 वर्षों में पहली बार देख रहा हूं कि युवाओं को रोकने के लिए कंटीले तार बिछा रखे है. उन्होंने कहा कि युवा शांति प्रिय ढंग से अपनी मांग रखेंगे. हमलोग कानून को अपने हाथों में नहीं लेंगे. अपने हक के लिए हमलोग साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.
अपने हक के लिए लड़ाई लड़ना. आक्रोश रैली कानून को हाथों में नहीं लेना क्षमा मांगनी गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना घोषणा पत्र जनता का दरवाजे तक आना झूठ दिव्यांगों को पेंशन नैतिकता बाबूलाल मरांडी बुजुर्गों को पेंशन भत्ता नहीं देना भाजयुमो माफी नहीं मांगते युवाओं को रोकने के लिए कंटीले तार रांची रोजगार का वादा शांतिपूर्ण ढंग से मांग रखना हेमंत सोरेन