बोकारो: भाजपा पार्टी द्वारा बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार के वन सभागार में भाजपा अभिनंदन विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष जय देव राय की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एक साथ मंच साझा किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात पार्टी के प्रति समर्पित रहते है. इन कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा देश की सबसे मजबूत पार्टी है. कार्यकर्ता आम लोगों को पार्टी के सिद्धांतों से अवगत कराने के लिए दूसरे विचारधारा के लोगों से भी विमर्श करते हैं. चुनाव में हार-जीत के अंतर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्णायक होती है. मौके पर श्री मरांडी ने लोकसभा चुनाव में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 341 बूथों में से 119 बूथों पर पार्टी की शानदार बढ़त पर बूथ अध्यक्षों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी
उन्होंने आगे कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. झूठे वादे कर सत्ता में आई सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. पांच लोगों को नौकरी देने, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया को स्थायी करने के वादे का क्या हुआ? राज्य की हालत इतनी खराब हो गयी है कि सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता. केंद्रीय योजनाओं में लूट मची हुई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी बूथों पर कड़ी मेहनत कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लें. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया है. इसी उत्साह के साथ हमें आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट व निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की.
ये रहे मौजूद
बैठक को पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, जिला अध्यक्ष जयदेव राय, जीप सदस्य प्रह्लाद महतो, डॉ सुरेंद्र राज, देवनारायण प्रजापति व लक्ष्मण नायक ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल, धनीलाल मांझी, शिव शंकर दुबे, संजय सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा, शालिग्राम प्रसाद, प्रयूष आनंद, प्रदीप कुमार नायक, शांति लाल जैन, आशित कुमार बनर्जी, तुलसी जयसवाल, रिंकी देवी, अनिता देवी, चंदना डे, रितु रानी, संध्या रानी, राजू सिन्हा, संटू समेत अन्य मौजूद थे.