रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज संकल्प यात्रा के दौरान सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लगभग चार वर्षों में हेमंत सरकार ने झारखंड को केवल भ्रष्टाचार, अपराध, खान-खनिज, बालू पत्थर, जमीन, अनाज की लूट कराई है. उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार को धूमधाम से विदाई देने का संकल्प दिलाने आया हूं. राज्य में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं. खान खनिज, जमीन, पत्थर, बालू और गरीबों का अनाज सब की लूट मची है. मुख्यमंत्री और उनका परिवार गरीबों-आदिवासियों की जमीन नाम बदलकर कर लूट रहे है.
परेशान करने का लगाते है आरोप
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां जब चोरी पकड़ती है तो आदिवासी का हवाला देते हैं. परेशान करने का आरोप लगाते हैं. क्या आदिवासी को कानून में लूटने और अपराध करने की छूट मिली है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लुटेरों, बिचौलियों दलालों को बचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. अगर वे बेदाग हैं तो फिर ईडी की पूछताछ से भाग क्यों रहे?