रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पेटकसा गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की. घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. आरोप है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकर्ताओं ने इन लोगों के साथ मारपीट की. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान तैयार हुआ था, और हमारे संविधान में जनता ही मालिक है.
उन्होंने लोकतंत्र की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि अगर राज्य का मुखिया अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाता तो इसका असर आम जनता पर पड़ता है. प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, “जिस तरह राज्य के मुखिया के विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी गरीब परिवार आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं, यह स्थिति आगामी 5 सालों के लिए कितनी गंभीर हो सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.” उन्होंने लोकतंत्र की ताकत को समझाते हुए कहा, “हम सभी को मजबूत होना पड़ेगा, क्योंकि लोकतंत्र में कोई भी मालिक नहीं है, हम ही लोग मालिक हैं. अगर हमारे घर में चोरी होती है तो हमें एकजुट होकर उस चोर के खिलाफ संघर्ष करना होगा.” इस अवसर पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा, बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे गमलिया हेंब्रम, जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.