रांचीः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर बोकारो में हुए जमीन घोटाले की विस्तृत जांच करने को कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दें. बाबूलाल मरांडी के मुताबिक बोकारो में वनक्षेत्र की भूमि जालसाजी कर हड़पने में मो इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन शामिल हैं. इनलोगों ने जालसाजी कर फर्जी कागजात बनाया और उसके जरिये मौजा तेतुलिया, थाना चास, थाना संख्या-38 के प्लॉट संख्या 426, रकबा 40.60 एकड़ एवं प्लॉट सं 450, रकबा 66.60 एकड़ भूमि पर कब्जा के मामले में साजिश रची. यह मामला बोकारो वन प्रमंडल की वन भूमि को इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर अवैध तरीके से हड़पे जाने से है.
पुलिस की कार्रवाई पर बाबूलाल ने जताया संदेह
बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बोकारो पुलिस की कार्रवाई को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद बताया है.बाबूलाल मरांडी के मुताबिक वन विभाग द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के अनुरोध पर मुकदमा दर्ज किए बिना ही अनुसंधान पदाधिकारी ने बिना वन विभाग के पक्ष जाने जांच रिपोर्ट जमा कर दी. बीएसएल के अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत से संबंधित भूखंड को अधिग्रहित बताते हुए जांच रिपोर्ट में अपना मंतव्य दिया है.
एफआईआर दर्ज करना आवश्यक
राज्य में जमीन घोटालों का जिक्र करते बाबूलाल ने कहा है कि जमीन घोटालों से जुड़े कई सनसनीखेज मामले सामने आ चुके हैं. संभव है कि इतने बड़े जमीन घोटाले के तार भी कई रसूखदार और सफेदपोशों से जुड़े हों. ऐसे में इस संबंध में जिला वन पदाधिकारी, बोकारो द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज किया जाना आवश्यक है.