रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने धनवार विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन आज 28 अक्टूबर को किया. इस दौरान उनके साथ कोडरमा सांसद अन्नूपर्णा देवी, बीजेपी नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया.

पंच प्रण सपने करेंगे साकार

कहा कि बीजेपी के पंच प्रण साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों के सपने साकार करेंगे. गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी. लक्ष्मी जोहार योजना के तहत  सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में 2 मुफ्त सिलेंडर  दी जाएगी. घर साकार योजना के तहत  21 लाख परिवारों को  अपना पक्का आवास मिलेगा. सभी परिवारों को घर निर्माण के लिए मुफ्त बालू, सुनिश्चित रोजगार गारंटी – युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार, 2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती.

पहली कैबिनेट बैठक से भर्ती प्रकिया शुरू

कहा कि  पहली कैबिनेट बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी की जाएगी. वार्षिक परीक्षा कैलेंडर, युवा साथी भत्ता- स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा साथियों को 2 वर्षों की अवधि के लिए प्रत्येक माह 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Also Read: देवघर से भाजपा और राजद प्रत्याशी ने किए नामांकन, सुरेश बोले-राज्य सरकार की योजनाओं की बदौलत मांगेंगे वोट, नारायण ने कहा-विकास होगी प्राथमिकता

Share.
Exit mobile version