रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजधानी रांची में बढ़ती दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राएं सहमी हुई हैं, जबकि हाट-बाजार जाने वाली महिलाएं खौफ में जी रही हैं. मरांडी ने महिला सुरक्षा को राज्य सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार सिर्फ ‘मंईयां सम्मान योजना’ की घोषणा कर अपने गुनाहों को छुपाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने झारखंड पुलिस से अपील की कि दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित किया जाए. इसके साथ ही, पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की पहल करने की भी मांग की. बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से अपेक्षा की कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और इस गंभीर मुद्दे पर प्रभावी कदम उठाए जाएं.