रांची : JSSC-CGL परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट किया है कि भाजपा हमेशा सरकार की गलतियों का विरोध करेगी और जहां भी गड़बड़ी होगी, वहां आवाज उठाएगी. उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से जवाबदेही की मांग की.
CBI जांच से डर रही है राज्य सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “सरकार सच को दबाने की कोशिश कर रही है, और यह गलत है. अगर सरकार सही रास्ते पर है और कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो उन्हें सीबीआई जांच से डरना नहीं चाहिए.” उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में जहां भी गलता होगा, उसका पुरजोर विरोध करती रहेगी.
https://x.com/ANI/status/1866731246656819628
Also Read: JSSC-CGL अभ्यर्थियों पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चम्पाई सोरेन ने सरकार को चेताया, कह डाली बड़ी बात
Also Read: JSSC-CGL परीक्षा को लेकर मांडू विधायक ने विधानसभा में दिया धरना, सरकार को चेताया