साहिबगंज : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को हटाने के इरादे से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र भोगनाडीह से संकल्प यात्रा की शुरूआत कर दी है। उन्होंने संथाल हूल के वीर नायक सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद संकल्प यात्रा की शुरूआत की। बाबूलाल मरांडी ने सिदो-कान्हू के परिजनों से भी मुलाकात की।
सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों से मुलाकात के पहले बाबूलाल मरांडी ने बरहरवा में वहां के लोगों से मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन का नाम भी लोगों ने बदल दिया है। उन्होंने कहा कि जब से इन लोगों की सरकार राज्य में बनी है तब से यहां सिर्फ लूट मची है। चाहे कोयला की लूट हो, पत्थर की लूट हो या जमीन की लूट हो। यहां तक की अब तो खजाने की भी लूट होने लगी है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस लूट से झारखंड को बचाना है। यह उसी का अभियान है। क्योंकि सिदो-कान्हू का गांव भोगनाडीह उनका जन्मस्थली है। स्वाभाविक है इस पवित्र भूमि से संकल्प लेकर पूरे झारखंड में पद यात्रा होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और जनता से यही आह्वान करेंगे कि जिन उद्देश्यों को लेकर राज्य बना था और बीजेपी की सरकार ने जो विकास के कार्य बढ़ाए थे जब से हेमंत सरकार बनी है लूटने में लगी है। इसलिए इन लूटेरों को झारखंड से भगाना जरूरी है। अभी सत्ता से इन्हें भगाना जरूरी है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसी संकल्प के साथ यह यात्रा की शुरूआत की जा रही है और इसे लोगों से भी संकल्प कराना है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर ये राजनीति करते है लेकिन आदिवासियों को ही वे लोग लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए यहां की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है।
बता दें, आज साहिबगंज के भोगनाडीह से बीजेपी ने संकल्प यात्रा शुरू कर दी है। बाबलाल मरांडी की यह संकल्प यात्रा आगामी 10 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन 2 विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह 7 चरणों में होगी। जिसमें पहले चरण में 17 से 20 अगस्त तक बरहेट, महगामा, बोरियो, राजमहल, गोड्डा, महेशपुर, पोड़ैयाहाट, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़ में होगा। इस दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा भी आयोजित की जाएगी।
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.