रांचीः भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा विस्तारक का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम गुरुवार को रांची के चिरौंदी स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल में प्रारंभ हुआ. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने इस अभ्यास वर्ग में उपस्थित विधानसभा विस्तारकों से अपने लंबे राजनीतिक अनुभव को साझा करते कई टिप्स भी दिए.
बहस से नहीं, बल्कि विचारों और नीतियों से जीत हासिल किया जा सकता है
उन्होंने विस्तारकों को अपनी बातें कम बोलते हुए सामने वाले की बातें अधिक सुनने का सुझाव दिया. कहा कि बेवजह बहस करके किसी को पराजित नहीं किया जा सकता है. बल्कि विचारों और नीतियों से जीत हासिल किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने विस्तारकों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी कार्यकर्ता के घर ही भोजन करने का भी सुझाव दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी पूरी मजबूती से लोगों तक पहुंचाने की बात कही. अभ्यास वर्ग को संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने भी संबोधित किया. वहीं मौके पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, केंद्रीय विस्तारक टोली के सदस्य मनोज कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह सहित काफी संख्या में विधानसभा विस्तारक उपस्थित थे. जबकि इस कार्यक्रम का संचालन मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया.
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह मंडल सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम कल
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक सह मंडल सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग एक दिसंबर को धुर्वा मेफेयर बैंकेट हॉल में होगी. कार्यक्रम 10 बजे से आरंभ होगा. इसका उद्घाटन भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी करेंगे. कल दिन भर 10 सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसमें भाजयुमो राष्ट्रीय टीम के अमनदीप सिंह एवं अरविंद दमानी उपस्थित रहेंगे. समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: विधि व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे कृष्णा अग्रवाल, समर्थन में आए कई राजनीतिक दल