JoaharLive Team
जमशेदपुर । झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 81 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ती तो वे महागठबंधन भी करेंगे। महागठबंधन का नेता कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसपर महागठबंधन होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
बाबूलाल सोमवार को जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे किसी भी हालात में भाजपा में नहीं जायेंगे। दल बदल कानून के सबंध में उन्होंने कहा कि इसपर तो पहले ही कानून बन चुका है। हमारे छह विधायकों को भाजपा ने खरीद लिया। इस मामले को लेकर वे कोर्ट में सारे सबूत भी दिए , लेकिन कोर्ट ने अभी तक इस मामले में फैसले नहीं सुनाया, जो काफी चितनीय है।
बाबूलाल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने बंगाल की ममता सरकार से आग्रह किया कि वे इस मामले में तत्परता पूर्व कार्रवाई करते हुए आरोपी अपराधी को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलवाएं।