रांची: झारखंड में JSSC-CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर छात्रों का विरोध लगातार जारी है. छात्रों ने विरोध स्वरूप मार्च निकाला और परीक्षा रद्द करने की मांग की. इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा बंगाल की किसी एजेंसी द्वारा निष्पादित कराई गई थी. मरांडी ने कहा कि बंगाल में शिक्षक बहाली के दौरान भी धांधली का मामला सामने आया था, और कई लोग अब भी जेल में हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत अभ्यर्थियों के पास हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि झारखंड के युवा न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि JSSC-CGL परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपकर छात्रों को न्याय दिलाया जाए और साजिश का खुलासा किया जाए.