रांची/नई दिल्ली : भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार है। यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात है। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झारखंड प्रदेश को लेकर अमित शाह और ओम बिड़ला को अवगत कराया। वहीं राज्य के राजनीतिक प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने 10 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह बाबूलाल का पहला दिल्ली दौरा है।

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात के बाद बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज हम गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। उनकी सहृदयता और शिष्टता के हम सब कायल हैं। वहीं झारखंड भाजपा के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी से उनके आवास पर बाबूलाल ने मुलाकात की।

मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल मरांडी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री सहित अन्य केंद्रीय नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

15 जुलाई को अपना पदभार ग्रहण करेंगे बाबूलाल, तैयारी शुरू

बाबूलाल 15 जुलाई को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दिन भारी संख्या में बाबूलाल के समर्थक के रांची पहुंचने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि पदभार से पहले बाबूलाल दिल्ली इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए आभार व्य़क्त करने पहुंचे है।साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 लेकर अपनी रणनीति पर विचार विमर्श भी करेंगे। इसके साथ ही कई अन्य मुद्ददों पर भी चर्चा होनी की उम्मीद है।

Share.
Exit mobile version