रांची: चुनाव के इस महा समर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से पोस्ट कर सीएम हेमंत सोरेन पर तीखे बोल बोले हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सवालों में हर उस बात का जिक्र किया है जिसे बीजेपी अपना चुनावी मुद्दा बना रही है. इनमें ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर राशि आदान प्रदान करने की बात कही गयी है. साथ ही जेएसएससी में हुए धंधली को लेकर सीएम पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में हेमंत सोरेन को सलाह दी कि आप भ्रम न पालें. आईए जानते है बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन और गठबंधन सरकार पर क्या कहा.

जानिए हेमंत सोरेन के लिए बाबूलाल ने क्या कहा

हेमंत सोरेन जी, भ्रम पालना अगर आपकी आदत बन चुकी है, तो खुशी खुशी इस भ्रम को पालिए, लेकिन झारखंड की जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालिए!! क्योंकि, झारखंड की जनता ने पढ़े हैं आपके ट्रांसफर- पोस्टिंग मामले में आदान प्रदान धनराशि के चैट, क्योंकि झारखंड की जनता ने देखा है पेपर लीक में आपकी संलिप्तता, यही नहीं जनता को ये भी पता है कि जेएसएससी का एडमिट कार्ड किसके घर पर मिला था और आपकी उसमें सहभागिता और भूमिका कितनी थी! झारखंड के परिवारजनों को ये भी पता है कि बिना चोरी के, कोई अपना घर, गाड़ी, दस्तावेज और पैसे छोड़कर यूं ही नंगे पैर नहीं भागता है, झारखंडवासियों ने ये भी देखा है कि भूमि के रजिस्टर जिनकी जगह निर्धारित ऑफिस होती है, वो किसी के घर में पाया जाता है, यही नहीं उन्होंने भूमि रजिस्टर में हुई फेर बदल के सबूत भी अपनी नग्न आंखों से देखे हैं. आदिवासी समाज के नाम पर राजनीति करने वालों ने आदिवासी जमीन पर ही कब्जा किया है, उसपर बैंक्वेट हॉल बनाने का सपना देखा है – वो भी हम झारखंडवासियों से अछूता नहीं है. इसके बाद भी जेएमएम- कांग्रेस गठबंधन सरकार को भ्रम पालना है है तो अच्छे से पालिए, लेकिन बस इतना याद रहे, कि जनता जब अपने जल जंगल जमीन और रोजगार संबंधी सवाल पूछे तो भागना नहीं है, गुमराह मत करना, भ्रम नहीं फैलाना अपनी नाकामी स्वीकार कर लेना. वहीं बाबूलाल ने कहा कि बंटी और बबली मिलकर पिछले 5 साल से झारखंड को लूट रहे हैं, अब इन्हें हटाने का समय आ गया है. बेरोजगारी का ज़वाब वोट से, पेपर लीक का ज़वाब वोट से जनता देगी

 

Share.
Exit mobile version