जमशेदपुर : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्यव्यापी संकल्प यात्रा के निमित्त दो दिवसीय प्रवास पर जमशेदपुर पहुंचे. बाबूलाल मरांडी का काफिला आदित्यपुर पुल के रास्ते जमशेदपुर पहुंचा. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम शहर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनंदन किया. आदित्यपुर पुल के समीप सरदार पटेल चौक पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव समेत शहर के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का अंगवस्त्र, पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर लौहनगरी आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शहर प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं के संग लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा व अन्य नेतागण मुख्यरूप से मौजूद रहे. वहीं, उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ो एवं आतिशबाजी के बीच भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरा वातावरण भाजपामय कर दिया. सरदार पटेल चौक से कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी के साथ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां काफी देर तक स्वागत का क्रम चलता रहा.

इसे भी पढ़ें : तालाब में डूबे भाई-बहन, दोनों मासूमों की मौत

कल जुगसलाई में भी करेंगे सभा

मंगलवार को पोटका, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे बाबूलाल मरांडी. संकल्प यात्रा के निमित्त दो दिवसीय प्रवास पर जमशेदपुर पहुंचे बाबूलाल मरांडी मंगलवार को सुबह 11 बजे, नेताजी सुभाष मैदान में पोटका विधानसभा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, संध्या 4 बजे जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की संयुक्त जनसभा को साकची स्थित बोधी मंदिर मैदान में संबोधित करेंगे. बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जुगसलाई विधानसभा की जनसभा को ब्लॉक ऑफिस मैदान, पटमदा में संबोधित करेंगे. जमशेदपुर महानगर की ओर से बाबूलाल मरांडी की जनसभा की सफलता को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें : गुमला में नहीं होगा रावण दहन, एसडीएम ने नहीं दी अनुमति, जाने पूरा मामला

सैकड़ों भाजपा नेता-कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, बिनोद सिंह, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, नीरज सिंह, विकास सिंह, पंकज सिन्हा, राजन सिंह, राजीव रंजन सिंह, योगेश मल्होत्रा, डॉ राजीव, अनिल सिंह, कल्याणी शरण, कुसुम पूर्ति, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, राकेश सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, राजीव सिंह, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, नारायण पोद्दार, अमित अग्रवाल, मुचिराम बाउरी, धर्मेंद्र प्रसाद, अजीत कालिंदी, मोहम्मद निसार, बीनानंद सिरका, ज्योति अधिकारी, अभिमन्यु सिंह, नवजोत सोहल, प्रकाश दुबे, शशांक शेखर, संतोष कुमार, राजपति देवी, प्रीति सिन्हा, रेणु झा, कैलाशी सिन्हा, शुक्ला हलदर, मीरा शर्मा, अरविंदर कौर, रानी ठाकुर, सरस्वती साहू, सीमा जायसवाल समेत हजारों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : डीसी ने किया दो अभियुक्तों को जिला बदर, शस्त्र थाने में जमा करने का आदेश

Share.
Exit mobile version