रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन की नीयत बदल गई है. मरांडी ने कहा कि चुनाव के समय महिलाओं को लुभाने के लिए मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता देने का वादा करने वाली सरकार अब महिलाओं से इस योजना की राशि वसूलने की तैयारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकारी विभागों को विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं कि योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं का नाम छांटकर लाभार्थियों की संख्या सीमित की जाए.
मरांडी ने आगे कहा कि लाभुक सत्यापन के नाम पर सरकार महिलाओं को इस योजना से वंचित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने हेमंत सरकार पर नई शर्तें थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बिना जांच के पैसा देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करे, न कि लाभुक महिलाओं पर.
मरांडी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीजेपी इस वसूली के खिलाफ खड़ी रहेगी और महिलाओं को उनके हक से वंचित नहीं होने देगी. उन्होंने हेमंत सरकार पर चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने और सत्ता में आने के बाद जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी महिलाओं के साथ खड़ी है और मंईयां सम्मान योजना के तहत दी गई राशि की वसूली किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, अन्यथा बीजेपी इसका जोरदार विरोध करेगी.