रांची। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने कही कि सामान्य लक्षणों के आधार पर जांच करवाया तो मेरी जांच की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है और फिलहाल वे होम आइसोलेशन में है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने ट्वीट कर दी शीध्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
सामान्य लक्षण के चलते आज जांच करवाने पर मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई है। पिछले दिनों जो भी मेरे सम्पर्क में आये हैं वे लक्षण के आधार पर अपनी जाँच अवश्य करा लें।
हेमंत सोरोन ने ट्वीट कर दी शीध्र स्वस्थ्य होने की कामना
वरिष्ठ नेता आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली। आप शीघ्र स्वस्थ हों, यही कामना करता हूं।