रांची : झारखंड के पूर्व सीएम सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का सरकार पर हमला जारी है. एक के बाद एक आरोपों की झड़ी बाबूलाल ने लगा दी है. अब कोर्ट के द्वारा भ्रष्टाचार को बीमारी बताए जाने के मामले को भी वर्तमान हेमंत सरकार से जोड़ दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि झारखंड में चल रहे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर न्यायालय ने सांकेतिक रूप से कटाक्ष करते हुए एक ‘बीमारी’ बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में यदि भ्रष्टाचार रोकथाम पर सख्ती से कार्रवाई की होती तो, हेमंत सोरेन अपने राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार नहीं कर पाते. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोर्ट ने भ्रष्टाचार को परिभाषित करते हुए रेखांकित किया है कि यह एक बीमारी की तरह है जो पीढ़ियों को बर्बाद करने की क्षमता रखता है. अगर सही समय पर इसे नहीं रोका गया तो ये देश और सामाजिक व्यवस्था को भी बर्बाद कर सकता है.

भ्रष्टाचारियों को जाना होगा जेल

इसके अलावा उन्होंने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को भी आड़े हाथ लिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि शिबू सोरेन ने भी अपनी शक्ति और राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग किया है. यहीं वजह है कि अपने नीजी उपयोग के लिए अवैध संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड को लूटने वाले इन भ्रष्टाचारियों को होटवार जेल जाना ही होगा.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather : ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Share.
Exit mobile version