रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी एक बार फिर से सरकार को घेरने में लगे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने झारखंड सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. अब उन्होंने कैबिनेट के उस फैसले पर चुटकी ली है. जिसमें कहा गया है कि किसी भी जांच एजेंसी के बुलावे पर राज्य के अधिकारी व कर्मी सीधे उनके पास नहीं जाएंगे. बल्कि उन्हें इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारी को देनी होगी. वहीं कैबिनेट तय करेगा कि आगे क्या करना है. इस पर उन्होंने हेमंत सरकार से कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली कहावत हो गई है. उन्होंने लिखा है कि हेमंत सोरेन जी लगता है आपकी मति भ्रष्ट हो गई है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ईडी के पास तो आप और आपके भ्रष्ट अधिकारी वैसे भी नहीं जा रहे फिर कैबिनेट से अनुमति लेने वाला पैंतरा क्यों चल रहे हैं?
विधेयक लाने का दिया प्रस्ताव
उन्होंने आगे लिखा है कि सुझाव मानिए, विधानसभा से अपने लिए और अपने समस्त भ्रष्टाचारी गैंग के लिए ‘झारखंड को लूट की खुली छूट’ देने वाला विधेयक पास करा लीजिए. याद रहे, जिस दिन भाजपा की सरकार आई, चुन-चुन कर सारे भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाएगा और आपको जो लोग ये दुर्बुद्धि दे रहें हैं न, वो भी नहीं बचेंगे. लिखकर रख लीजिए.