पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखण्ड के शहरग्राम में बाबा तिलका मंशी क्लब दुर्गापुर झंकार टोला की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को किया गया. टूर्नामेंट में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह राजमहल विधानसभा प्रभारी बाबुधन मुर्मु मौजूद थे. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मु ने सवर्प्रथम खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मु ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना सकते है. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिमा निखारने का मंच मिल रहा है. इस मंच में खिलाड़ी अपनी मेहनत व लगन के साथ अलग पहचान बना सकते है.
बथनटोला की टीम बनी चैंपियन
उन्होंने कहा कि खेल में हार व जीत लगा रहता है. हार कर खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए. बल्कि अगली खेल में अच्छी मेहनत कर जीत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. टूर्नामेंट में हराम कोरा दंगवा रुवार बनाम गुमिंदपुर, म्नोहा बनाम मुरुल्घेरो फ़े दान्ना के, एफआईसी पैतेम बनाम एफआईसी डंगावलकोरा, बाबा तिलका FC बथनटोला बनाम मुर्द गाछ, थ्री स्टार बनाम कुल्मिरीड मजदिहा,एफसी बाबू सोना लवर बॉय बनाम फिक बीना, पोकाथोल बनाम फिचा वीवाई, एफसी लिटिल बॉय पाकुड़ बनाम फिलकिम्मारा आदि टीमों के बीच मुकाबला हुआ. मौके पर रामेश्वर बास्की,साइमन बास्की, लखिन्दर हासदा, सहेबजन टुडू, मनोज बास्की सहित अन्य मौजूद थे. संपूर्ण खेल के समापन के बाद के बाद विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 20000 बथनटोला को, वहीं द्वितीय पुरुस्कार 15000 बस्के स्टार को दिया गया.