नई दिल्ली : फिल्म ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगाट का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में बबीता फोगाट पहुंची. इस दौरान इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है. मुसीबत की इस घड़ी में वो सुहानी की मां को कंधा देती दिखीं.
इमोशनल हुईं बबीता
इमोशनल कर देने वाली इन फोटोज को शेयर कर बबीता ने लिखा- दंगल फ़िल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर के मरणोपरांत आज उनके फरीदाबाद आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को सांत्वना दी व शोक संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति🙏.
View this post on Instagram
सुहानी की मौत ने उनके पेरेंट्स को बड़ा झटका दिया है. ऐसा दर्द दिया है जिससे शायद ही वो कभी उबर पाएंगे. 19 साल की अपनी बेटी को खोना उन्हें जिंदगी भर का गम दे गया है. आमिर खान प्रोडक्शन ने भी सुहानी की मौत पर दुख जताया था.
दंगल फिल्म की चाइल्ड स्टार सुहानी भटनागर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 16 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. वो डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं. अचानक आई सुहानी की मौत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया.
इसे भी पढ़ें: सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लोकसभा चुनाव से पहले ‘निष्क्रिय’ हो रहे आधार कार्ड पर किए सवाल