रांची : बाबा विद्यापति स्मारक समिति की बैठक 9 अप्रैल को कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता जयन्त झा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रकृति पर्व सरहुल के शुभ अवसर पर समिति के द्वारा कचहरी चौक में सरहुल सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में कच्चा चना, गुड़ और शरबत से सरहुल की शोभा यात्रा में आए सभी भक्त जनों का स्वागत किया जाएगा.
साथ ही बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय सेठ, सांसद रांची एवं पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय शिविर का उद्घाटन दोपहर 2 बजे करेंगे. मौके पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा, आशु झा, आशुतोष झा, कृतेश झा, नितेश सिंह, ज्ञानदेव झा, हेमंत झा, मुकेश भास्कर, मृत्युंजय झा, संतोष मिश्रा, अशोक मिश्रा, बिंदु झा,छवि झा, सोनी झा, विश्व मोहन झा, दिनेश झा समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : गिरिडीह लोकसभा सीट में बिगड़ा जातीय समीकरण, जयराम महतो दे सकते हैं आजसू व झामुमो को कड़ी टक्कर
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के गले की फांस बनी गोड्डा सीट, यौन उत्पीड़न का मामला बन सकता है प्रदीप यादव के लिए चुनावी बाधा