धनबाद: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नहीं आ पाएंगे चीटही धाम. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. जिसके बाद आयोजक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध न्यायालय जाने की बात की है. विधायक ढुल्लू महतो ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धनबाद जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार सनातन विरोधी है. बाबा बागेश्वर के जीतने भी भक्त हैं वह निराश ना हों. हम आने वाले समय मे दोबारा बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर प्रयास करेंगे और आपलोग का सेवा और धर्म के प्रति जो रुचि है उसको पूरा करने का काम करेंगे. बाघमारा विधायक ने कहा कि 10 बार ईमेल और पत्र के माध्यम से आवेदन किया गया लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें:एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची कमिश्नर, बूथों का किया निरीक्षण