रामपुर : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब बेटा सह सपा नेता अब्दुल्ला आजम की गलती के कारण उन्हें बीवी-बेटे समेत जेल जाना पड़ रहा है. रामपुर कोर्ट ने अब्दुल्ला समेत पिता आजम खान व मां तजीन फातिमा को एक मामले में दोषी करार देते हुए 18 अक्टूबर को सात साल की सजा सुना दी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोषी करार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया और अब कोर्ट से सीधे तीनों जेल जाएंगे.

जानें क्या है मामला

बता दें कि बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र को लेकर केस दायर किया था, जिस पर 18 अक्टूर को कोर्ट का फैसला आ गया है. इसमें अब्दुल्ला आजम समेत पिता व मां भी दोषी पाए गए और तीनों को सजा सुनाई गई है. इसके बाद कोर्ट कैंपस से तीनों सीधे जेल भेजे गए. बता दें कि कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है. रामपुर कचहरी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. बता दें कि आजम खान के वकील ने मामले में अर्जी लगाई थी कि केस सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Share.
Exit mobile version