जमशेदपुर : तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बाबा बालक नाथ के नामांकन के दौरान आयोजित चुनावी सभा में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी संदीप दायमा द्वारा दिए गए विवादित बयान का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को साकची गोलचक्कर पर आजाद समाज पार्टी ने संदीप दायमा का पुतला दहन किया और नारेबाजी की. बता दें कि दायमा के द्वारा मुस्लिम और सिख समुदाय पर की गई इस टिप्पणी से दोनों ही समाज के लोग नाराज हैं. इसी को लेकर सिख व मुस्लिम समाज दायमा के विरोध में सड़कों पर उतर आया है. हालांकि संदीप दायमा इस पूरे मामले में सिख समाज से माफी मांगते हुए डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ खास समुदाय के लोगों को टारगेट कर रहे है. उन्होंने इस मामले में संदीप दायमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी मंच पर उपस्थित थे और बयान पर ताली बजा रहे थे. जब सिख समाज ने इसका पुरजोर विरोध शुरू किया तो इन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर सिख समाज से माफी मांगी और माना की उन्होंने आपत्तिजनक बयान दे दिया बता दें कि भाजपा के नेता संजय दायमा ने राजस्थान के अलवर में हुए एक कार्यक्रम में कहा था “किस तरह मस्जिदें, किस तरह गुरुद्वारे बना कर, हमारे यहां छोड़ दिये हैं…जो आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएंगे इसलिए हमारा फर्ज़ बनता कि इस नासूर को यहां से उखाड़कर फेंक देंगे”
इसे भी पढ़ें: Ranchi Weather Update : रांची में झमाझम, कल भी छाये रहेंगे बादल, अब बढ़ेगी ठंड
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.