Joharlive Desk
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्मकार करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।आयुष्मान खुराना इन दिनों बॉलीवुड के उन ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनकी फिल्मों को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शक भी पसंद करते हैं। बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद अब उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स हैं। चर्चा है कि आयुष्मान अब करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस की एक फिल्म करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आयुष्मान को करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस की एक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक कॉमिडी होगी।
आयुष्मान खुराना ने इससे पहले बताया था कि काफी साल पहले उन्होंने फिल्म के लिए करण को अप्रोच किया था लेकिन फिल्ममेकर ने उस पर ध्यान नहीं दिया। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों साथ में एक प्रॉजेक्ट पर काम कर सकते हैं।