रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2024 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया. रांची परीक्षा केंद्र से आयुषी गोपालका ने 600 में से 419 अंक हासिल कर सीए इंटरमीडिएट में टॉप किया और देशभर में 10वां स्थान प्राप्त किया.
रांची के छात्रों को शानदार सफलता
रांची की शाखा की अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला, सीए उमेश कुमार, सीए हरेंद्र भारती, और अन्य ने आयुषी समेत सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी. रांची परीक्षा केंद्र से सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप में कुल 66 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है, जिसमें 40 ने प्रथम ग्रुप और 21 ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त की है.
अपनी सफलता पर बोलीं आयुषी
आयुषी गोपालका, जो रांची के कांके रोड की निवासी हैं, ने कहा कि पढ़ाई के दौरान कॉन्सेप्ट को समझना बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. उनके पिता नीतेश गोपालका एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां रीना गोपालका गृहिणी हैं.
मुंबई के परामी उमेश पारेख देशभर में टॉप
अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थियों में से 5.66 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त की. मुंबई के परामि उमेश पारेख ने 80.67 प्रतिशत अंक लाकर देशभर में टॉप किया है. सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 459 और 453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस सफलता ने रांची के छात्रों को गर्वित किया है और आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया है.
Also Read: पद्मश्री मुकुंद नायक पारस अस्पताल में भर्ती, बेहतर इलाज के लिए ले जाया जाएगा दिल्ली