Joharlive Team
रांची। आयुष राज वर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। जैसे तैसे घर का खर्चा निकल रहा है, ऐसे में मकानमालिकों का दबाव इन माध्यम वर्गीय परिवारों के लिए तनाव बनता जा रहा है। रांची के मकानमालिक किरायेदारों से किराया चुकाने का दबाव बना रहे है। जिससे किराये के मकानों में रहने वाले गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों के आगे विकट परिस्थिति आ गयी है। किराया नहीं चुकाने पर इन परिवारों को घर छोड़कर चले जाने तक की धमकी दी जाने लगी है।
अतः गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की मुसीबतो और उनके हालात को ध्यान में रखते हुए मकानमालिकों द्वारा किराया माफ़ करने हेतु सरकार गंभीर हो। ऐसे मकानमालिकों पर कार्रवाई की जाए जो इस संकट की घडी में भी गैरजरूरी दबाव बनाकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के तनाव को बढ़ा रहे है।