धर्म/ज्योतिष

अयोध्या दीपोत्सव : 12 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार शाम अयोध्या पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का स्वागत किया. साथ ही सीएम योगी ने भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, राम राज की परिकल्पना साकार हो रही है. राम सबको जोड़ते हैं. सीएम ने कहा कि 2017 से ही एक नारा गूंज रहा था योगी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो. सीएम ने कहा कि पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं, आज पुष्प वर्षा होती है. मंदिर निर्माण अब कोई रोक नहीं सकता है. पीएम मोदी के सहयोग से 2017 से ही अयोध्य में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है.

इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्या में 661 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 5 वर्ष पहले शुरू किया था और तब से लगातार ये आयोजन अपनी नई ऊंचाईयों को छूता दिखाई दे रहा है. राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ पर्यटन की ढेर सारी संभावनाएं बन के आई हैं, उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

बता दें, अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर में एक भव्य आयोजन किया गया है. इस बार राम की पैड़ी के तट पर सात लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. जबकि जिले भर में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे और शहर यानी अयोध्या नौ लाख दीयों से जगमग होगी. राम की पैड़ी परिसर में सभी दीपक लगा दिए गए हैं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य अतिथियों के सामने ही इन सभी दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा.

दीपों की शृंखला के बीच बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र
उल्लेखनीय है कि बीते चार वर्ष से राम नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी परिसर में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के साक्षी लोग बनते हैं. जब राम की पैड़ी परिसर में सभी दीप जलते हैं तो पूरा परिसर आलोकित हो उठता है. इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही भव्य आयोजन किया जा रहा है.

राम की पैड़ी परिसर में सिर्फ दीपोत्सव कार्यक्रम ही आयोजित नहीं होगा बल्कि लेजर लाइट शो के जरिए भगवान राम की कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके अलावा राम की पैड़ी परिसर में छात्राओं द्वारा रंगोली के जरिए भगवान राम के जीवन चरित्र को भी प्रदर्शित किया गया है, जो इस आयोजन को चार चांद लगा रहा है.

12000 वॉलिंटियर्स ने सजाया घाट
राम की पैड़ी परिसर में 7.50 लाख दीपक लगाने की जिम्मेदारी उठा रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र छात्राओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. मंगलवार की शाम होते-होते परिसर के सभी घाटों पर दीपक सजाए जा चुके हैं.

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष सिर्फ 18 घाटों पर दीपक लगाए गए थे, उस समय दीपक की संख्या 5.30 लाख थी. लेकिन इस बार 7.50 लाख दीपक जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इस बार हमने अपनी टीम को बड़ा किया है. 12,000 वॉलिंटियर्स की टीम ने मिलकर 7.50 लाख दीपक लगाए हैं. कुल नौ लाख दीपक पूरे परिसर में जलाए जाएंगे, जिनमें कुछ दीपक सरयू तट के किनारे भी जलाए जा रहे हैं. हमारी तैयारी पूरी है, हम इस बार एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

हर साल बढ़ती जा रही दीपोत्सव की भव्यता
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रत्येक वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. वर्ष दर वर्ष इस आयोजन की भव्यता बढ़ती ही जा रही है. इस बार भी दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान लेजर शो और राम दरबार के अलावा राम बाजार लोगों के आकर्षण का केंद्र है. वहीं, इस 7.50 लाख दीपक जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी कर ली गई है. निश्चित रूप से यह आयोजन अयोध्या को एक नई पहचान दे रहा है.

Recent Posts

  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

27 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

45 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

1 hour ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

2 hours ago
  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

14 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

15 hours ago

This website uses cookies.