हजारीबाग: आज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत हजारीबाग जिले के 15 कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 2 से 11 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले 10 दिवसीय अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूक करना है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने से समाज में भी सकारात्मक बदलाव आएगा. आज के कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बालिकाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की. इसके साथ ही, बालिकाओं को सुरक्षा और लिंगानुपात सुधारने के लिए शपथ दिलाई गई. 4 अक्टूबर को भी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भ्रूण हत्या, बाल विवाह और किशोरी सशक्तिकरण के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस प्रकार, ये कार्यक्रम बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं.

Share.
Exit mobile version