धनबाद : उपायुक्त ने स्वीकृत कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न बिल्डर एवं बिल्डर एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने हाउसिंग सोसायटी डेवलपर एवं बिल्डरों से अपील की है कि उनके सोसाइटी में रहने वाले लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए उन्हें अपने स्तर से जागरूक करना है.

इसके अलावे उनके सोसायटी एवं अपार्टमेंट में रहने वाले वैसे लोग जिनका मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम रजिस्टर्ड करवाना सुनिश्चित करें और मतदाता जागरूकता से जुड़े कई अन्य कार्यक्रमों में उन्हें सहभागी बनाएं.

बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में झरिया समेत कुछ शहरी क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत पूरे देश भर में सबसे कम था, ऐसे में जिला प्रशासन की यह कोशिश है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए और शत प्रतिशत लोग मतदान के लिए घरों से निकले यह सुनिश्चित हो सके.

इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कल से चलेगी पटना-आरा और दानापुर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और स्टेशन-रूट

इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.88 लाख की लूट, इलाके में सनसनी

इसे भी पढ़ें : बिहार बोर्ड : 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, 4 अप्रैल तक करें अप्लाई

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version