जामताड़ा: मंगलवार को सदर अस्पताल, जामताड़ा में कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा व सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इससे पूर्व उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, शहीद दिवस के मौके पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि जिले में आज से आगामी 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां प्रचलित हैं, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा कि यदि कुष्ठ रोग का जल्द पता चल जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है. ऐसे में कुष्ठ रोगी के साथ उठने-बैठने, खाने-पीने आदि किसी भी क्रिया से यह रोग दूसरों में नहीं फैलता है. यह छुआछूत का रोग नहीं है, इसलिए इस मानसिकता को अपने दिमाग से निकाल दें. कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता है ना की कुष्ठ रोगी से. उनके साथ सामान्य मरीजों के तरह ही व्यवहार करें. उनके साथ किसी भी प्रकार से भेदभाव ना करें. इस मौके पर उपायुक्त के नेतृत्व में कुष्ठ मुक्त जामताड़ा बनाने को लेकर सभी ने संकल्प लिया. वहीं उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील किया कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है. इसका समय रहते इलाज शुरू करने से शीघ्र ही जड़ से इसका उन्मूलन संभव है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी, डीपीएम सहित अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव को मिला टिकट

Share.
Exit mobile version