Bihar : बिहार सरकार ने लोगों को इस सर्वे के बारे में जानकारी देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कई कदम उठाए हैं. बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी रैयत को जमीन सर्वे के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा.
हालांकि, सरकार के तमाम दावों के बावजूद बिहार के कई इलाकों में लोगों के मन में जमीन सर्वे को लेकर अब भी कई सवाल उठ रहे हैं. इस पर सरकार ने जागरुकता बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. लोगों तक जमीन सर्वे से जुड़ी सभी जानकारी पहुंचाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
सर्वे के लिए जागरूकता रथों का उपयोग
मुजफ्फरपुर जिले में जमीन सर्वे को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए DM सुब्रत कुमार सेन ने आठ जागरूकता रथों को रवाना किया. ये रथ अलग-अलग पंचायतों में घूम-घूम कर रैयतों को सर्वे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. DM ने बताया कि यह रथ पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से तैयार किए गए हैं और हर रूट पर भ्रमण करेंगे ताकि जमीन सर्वे की प्रक्रिया को लेकर लोगों में किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे.
ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब जमीन सर्वे से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, और सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी व्यक्ति को जमीन सर्वे कराने में कोई परेशानी न हो. जागरूकता रथों के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि जमीन सर्वे का काम पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के संपन्न किया जाएगा.
Also Read : BPSC 70वीं MAINS EXAM की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा
Also Read : बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द… जानें क्यों