जामताड़ा: शहर के प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी विद्यालय में सोमवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान व विशिष्ट अतिथि के रूप में बंगाली समिति जामताड़ा के पदाधिकारी, सदस्य गण तथा विद्यालय के मुख्य संरक्षक दुर्गा दास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव और विजन-इ के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि के मौजूदगी में विद्यालय के नए सत्र के लिए हेड बॉय मास्टर अमन राय व हेड गर्ल मिस स्तुति पांडे को चुना गया.

पोइला बैसाख के शुभ अवसर पर बंगाली समिति जामताड़ा की ओर से आयोजित चित्रांकन, क्विज तथा राइम्स रेसिटेशन प्रतियोगिता का इसी विद्यालय में आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीएससी राजेश कुमार पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति लोगों को सजग रहने, अनिवार्य एवं निष्पक्ष मतदान करने, प्रलोभन विहीन एवं भयमुक्त होकर सही व्यक्ति का चुनाव करने हेतु सभी मतदाताओं से आग्रह किया. साथ ही विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दिया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि मतदान एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. यह लोकतंत्र का आधार है और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर के अधिक से अधिक मतदान कराने की स्वीप के कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. विद्यालय के मुख्य संरक्षक दुर्गादास भंडारी ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने देश और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. मौके पर सचिंद्रनाथ घोष, दिप्ती विराज पाल, अशोक कुमार मंडल, चंचल राय, चंडी दास पुरी, शिक्षक लारेब खान, उत्पल मंडल, निवास पंडित तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी व एसपी ने की सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

Share.
Exit mobile version