रांची : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार को बर्फीले तूफान (एवलांच) के कारण झारखंड के तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भाभा घाटी इलाके में बर्फीला तूफान आने के बाद हिमस्खलन हुआ. उन्होंने बताया कि हिमस्खलन के समय बड़ी संख्या में मजदूर कार्यस्थल पर दोपहर का भोजन कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि झारखंड के रहने वाले सीमन किंडो और बिरया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झारखंड के ही रतन लाल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि नेपाल के रहने वाले एक मजदूर कृष्णा को गंभीर चोटें आईं और उसे रामपुर अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जबकि चंद्र नाथ को कटगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मौसम विभाग ने 13 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका जताते हुए बताया कि 13 और 14 मार्च को चंबा, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और शिमला के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और तूफान के साथ बारिश की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: आसनसोल-हटिया के लिए नई ट्रेन, हफ्ते में चलेगी 5 दिन

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन पर होगा रामलला का दिव्य दर्शन, रोज सुबह 6.30 बजे नित्य आरती का लाइव प्रसारण

 

Share.
Exit mobile version