रांची। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय में राज्यभर के अधिकारियों के साथ स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रुप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई. इसमें सभी जिला के एसएसपी-एसपी को चुनाव सेल का गठन कर चुनाव संबंधी कार्य शुरु कराने का आदेश दिया गया है.
यह आदेश राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने दिया. उन्होंने सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध सख्त एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने, अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर जिला चेक पोस्टों का प्रभावशाली क्रियान्वयन, अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकद के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने, नक्सल विरोधी अभियान को और प्रभावशाली करने, बलों की आवश्यकता का आकलन एवं उनके सुरक्षित आवागमन / बलों के आवासन की योजना बनाने, सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए हेलीड्रॉपिंग प्लान बनाने, शैडो एरिया की पहचान करते हुए चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था हेतु योजना बनाने, पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कराने तथा सभी जिला में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एवं भी०आई०पी० मॉनिटरिंग सेल का गठन एवं प्रभावशाली क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया है.
आगामी विधान सभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अन्य राज्यों की सीमावर्ती जिलों को अन्तर्राज्जीय समन्वय बैठक करने तथा सभी जिलों को अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्जीय आसूचना का सम्यक आदान प्रदान करने तथा पूर्व में प्रतिवेदित चुनाव संबंधी काण्डों का अनुश्रवण एवं त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया.
इस बैठक में अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी, झारखण्ड, पटेल मयुर कनैयालाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झासपु, इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ०, धनंजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट, अश्विनी कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक, संचार एवं तकनिकी सेवाएँ, एस कार्तिक, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष शाखा एवं पुलिस अधीक्षक, चाईबासा, गढ़वा, साहेबगंज, लातेहार एवं गिरिडीह शामिल थे.