रांची: भारत के दो राज्य झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक बाद देश में सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलने वाले सवारी वाहनों, जैसे ऑटो-टैक्सी से सफर करना महंगा हो जाएगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के साथ ही सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसका कारण यह है कि सरकार ने सीएनजी की बिक्री करने वाली शहरी गैस वितरण कंपनियों को सस्ती गैस की आपूर्ति में कटौती कर दी है, जिससे इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने की आशंका जाहिर की जा रही है.