साहिबगंज: स्कूली बच्चों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए और अन्य कई बच्चे घायल हो गए. घटना स्थल से मोटर साइकिल चालक और ऑटो चालक फरार हो गए.
मामला मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र का है, जहां भगैय्या सड़क मार्ग के गोखला मिशन के सामने तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के दौरान ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया .
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल की ऑटो गोखला मिशन जा रही थी.
तभी भगैय्या विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही मोटर बाइक को बचाने के दौरान में ऑटो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें ऑटो पलट गई.
ऑटो में सवार सभी बच्चे गोड्डा जिला के इसीपुर थाना क्षेत्र स्थित नामनगर के बताए जा रहे हैं. घटना से नामनगर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.