रांचीः कांटा टोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक महिला को कुचल डाला. महिला को कुचलने के बाद ऑटो वाला फरार हो गया. वहीं समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर छोटे-मोटे काम कर अपने जीवन का गुजर-बसर करने वाली एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को कांटा टोली चौक के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे अपने चपेट में ले लिया. महिला को धक्का मारने के बाद ऑटो चालक ने देखने की भी जहमत नहीं उठाई कि महिला की क्या स्थिति है.
वह धक्का मारने के बाद तेज गति से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तय समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने की वजह से महिला की मौत हो गई. राजधानी में इन दिनों ऑटो चालकों की तेज रफ्तार और जहां तहां पार्किंग की व्यवस्था ने सड़क पर चलने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. केवल इसी महीने लगभग आधा दर्जन से अधिक सड़क हादसे सिर्फ ऑटो चालकों की वजह से हुए हैं. जिनमें कई लोग घायल भी हुए हैं. राजधानी में ट्रैफिक एसपी के नहीं रहने की वजह से भी बेलगाम ऑटो चालकों पर लगाम कसने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि राजधानी रांची में पिछले 6 महीने से कोई भी ट्रैफिक एसपी नहीं है.