गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में उमेश रजवार नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार अन्य मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
काम की तलाश में जा रहे थे मजदूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी बारह मजदूर काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे. मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बाहर कमाने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.
इस हादसे में कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं.
प्रखंड प्रमुख के पति प्रेम शंकर दुबे ने कहा कि क्षेत्र में सरकारी काम न मिलने और मनरेगा योजना का लाभ न के बराबर मिलने की वजह से मजदूर रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों में आक्रोश, सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़
घटना की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीण हमीद खान ने बताया कि सभी मजदूर काम की तलाश में बाहर जा रहे थे और यह दुखद हादसा हुआ.
प्रशासन से सहायता की मांग
मजदूर सप्लायर के भाई ने बताया कि हादसे के कारण सभी परिवार सदमे में हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं.