रांची: झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज रातु रोड के पिस्का मोड़ के समीप ओटीसी ग्राउंड जाकर वहां जमा सैकड़ों ऑटो चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों से मुलाकात की. साथ ही उनसे नये रूट मैप के ज़रिए ऑटो चलाने से होने वाली परेशानियों और दुख-दर्द को समझा. ऑटो चालकों ने बताया कि नये रूट मैप से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेग. उन्होंने कुछ नए टेम्पो स्टैंड व पुराने परमिट सिस्टम को जारी रखने की मांग की. आदित्य विक्रम ने उनकी समस्या सुनने के बाद कहा कि मुख्यतः निगम द्वारा लागू होने जा रहे रूट मैप रोड परमिट सिस्टम के ख़िलाफ़ वे काफ़ी आक्रोशित हैं. साथ ही चालकों ने बताया कि बिना टेम्पो स्टैंड के निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदारों द्वारा अवैध टोकन वसूली की जा रही है. नहीं देने पर मारपीट भी की जाती है. जहां टेम्पो स्टैंड ना हो वहां टोकन ना काटा जाए. साथ चालकों ने कहा कि पूर्व के तरह शहर में जैसे 20 किलोमीटर के दायरे में ऑटो या ई रिक्शा चलाने की अनुमति के साथ परमिट दी गई थी उसे वापस लागू किया जाए. जिससे पब्लिक को भी बार बार ऑटो बदलना नहीं पड़ेगा. मौक़े पर डॉ रीमा खलखो,अनिल सिंह, पप्पू सिंह, बानेश्वर मुंडा समेत अन्य लोग मौजूद थे.