रांची समाचार: रांची की राजधानी में यातायात जाम की समस्या को देखते हुए दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार ने शहर को चार जोन में विभाजित किया है।
इन चार जोन में 17 रूट्स तय किए गए हैं, और इन रूट्स पर शहर के सभी रजिस्टर्ड ऑटो को चलना होगा।ऑटो चालकों को 19 अगस्त तक अपनी पसंदीदा रूट चुनने का मौका है, जिसके लिए वे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में आवेदन कर सकते हैं।
इस तिथि से पहले आवेदन न करने पर ऑटो चालकों के लिए उनके रजिस्टर्ड पते के आधार पर रूट निर्धारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ऑटो चालकों को अब खाकी वर्दी पहननी होगी, जैसे ही वे अपनी सख्त निर्देशित रूट से विचलित होंगे, तो उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
ये हैं शहर के 17 रूट:
1. राजेंद्र चौक से धुर्वा बस स्टैंड
2. राजेंद्र चौक से सदाबहार चौक
3. बिरसा चौक से रिंग रोड वाया सिंह मोड़
4. बिरसा चौक से हरमू चौक
5. शहीद मैदान से रिंग रोड
6. कचहरी चौक से कांटाटोली होकर ओवरब्रिज
7. जुमार पुल से किशोरी यादव चौक
8. जुमार पुल से चडरी
9. जुमार पुल से रांची रेलवे स्टेशन
10. कोकर से लालपुर
11. कांटाटोली से कचहरी
12. कांटाटोली से दुर्गा सोरेन चौक
13. डंगरा टोली से सदर अस्पताल
14. कांके चौक से हरमू पुल
15. कांके चौक से किशोरी यादव चौक
16. किशोरी यादव चौक से पंडरा पुल
17. किशोरी यादव चौक से कटहल मोड़