रांची: गुरुवार सुबह 3:00 बजे रोजाना की तरह ऑटो (JH01BJ4655) लेकर रांची रेलवे स्टेशन जा रहे कैसर कॉलोनी, जोड़ा तालाब, बरियातू निवासी जुबैर आजम (66 वर्ष) को तेज गति से आ रही एक अज्ञात वाहन ने प्लाजा चौक के पास टक्कर मार दी. जिससे जुबैर आजम के सर और छाती पर गंभीर चोट आ गई थी. वहीं टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. घटना के काफी देर बीत जाने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने जुबैर को रिम्स पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना मृतक के घर वालों को दी गई. वहीं मृतक का ऑटो लालपुर थाना ने जब्त कर लिया है. पर दो दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन के तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि दुर्घटना वाली जगह की CCTV फुटेज निकाला जाए ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो पाए.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रोजाना की तरह ऑटो लेकर जुबैर आजम रांची रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे. जब ये प्लाजा चौक पार कर रहे थे तभी फिरायालाल के तरफ से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें जुबैर को सर और छाती पर गंभीर चोट आ गई. डॉक्टर ने बताया कि सर पर गहरी चोट लगने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई.
ये भी पढ़ें: राज्य के माननीयों की सुरक्षा पांच कैटेगरी में, सुरक्षा घेरे में कल्पना सोरेन