राँची :रांची में आज 27 अगस्त से ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ट्रैफिक पुलिस और आरटीए द्वारा राजधानी को चार जोन में बांट कर ऑटो एवं और ई-रिक्शा के रुट निर्धारण के विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने आज (27 अगस्त ) से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है. हालांकि, आपातकाल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को इस हड़ताल से छूट रहेगी तथा मालवाहक ऑटो भी इस हड़ताल से प्रभावित नहीं होंगे.
ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दिया है. सुबह से यात्री परेशान हैं . इन लोगों की मांग है 3 किलोमीटर परमिट का परमिशन रद्द करें और 16 से 20 किलोमीटर का परमिट दिया जाए. जगह-जगह अवैध वसूली होती है इस पर प्रशासन ध्यान दे. जिन लोगों को परमिट नहीं दिया गया है, उसे अविलंब परमिट देने की पहल करें.