Joharlive Desk

बेगूसराय। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर इसके तटवर्ती सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को बाढ़ की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध की भी सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, तेघड़ा एसडीओ से बैंती एवं बलान नदियों की स्थिति तथा उससे प्रभावित क्षेत्र एवं जनसंख्या के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान संबंधित अंचल अधिकारी को चिन्हित बाढ़ राहत शिविर का फिर से भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया गया है ताकि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संबंधित कोई मामला लंबित रहने पर उसका निष्पादन कराया जा सके।

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित होने वाले संभावित लोगों की सूची संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। राहत शिविर, आइसोलेशन सेंटर, बीमार, वृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती, अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित सूची बचाव एवं राहत दल, प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष, कम्युनिकेशन प्लान सप्लायर आदि के संबंध में जानकारी ली गई है। तेघड़ा एसडीओ को बैंती नदी से प्रभावित किसी व्यक्ति को राहत की जरूरत होने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा संबंधित अभियंता को आलापुर-धनकौल, पिपरा दोदराज-जगधरपुर, कादराबाद में बाढ़ से प्रभावित विभिन्न सड़कों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करने, सिविल सर्जन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा फसल क्षति के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Share.
Exit mobile version