क्वेटा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। वे 46 साल के थे। आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक साइमंड्स का उनके गृह राज्य क्वींसलैंड के टाउन्सविले के पास एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने उनके मौत की पुष्टि भी की है। विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे साइमंड्स अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा रहे। उनके और हरभजन सिंह के बीच हुआ मंकीगेट विवाद काफी चर्चा में रहा। इसके साथ-साथ साइमंड्स शराब की लत की वजह से भी चर्चा में रहे।
टीम इंडिया साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस दौरे पर सिडनी में एक टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले के आखिरी दिन साइमंड्स और हरभजन के बीच बहस हो गई। साइमंड्स ने आरोप लगाया कि भज्जी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की है। उन्हें मंकी कहा है। इस वजह से इस विवाद का नाम मंकीगेट पड़ गया। यह मामला काफी आगे तक गया। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मामले की शिकायत अंपायर स्टीव बकनर और और मार्क बेन्सन से की. यही नहीं, यह मसला सिडनी कोर्ट तक भी पहुंचा। हालांकि इस विवाद को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया गया, क्यों कि इस बात का कोई सबूत नहीं था कि भज्जी ने किसी तरह की टिप्पणी की है।