धनबाद : सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के द्वारा डांस झारखण्ड डांस, वॉइस ऑफ झारखण्ड और मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन 26 नवंबर को धनबाद में किया जाएगा आज आयोजको द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के जनरज मैनेजर मो०. सगीर के द्वारा बताया गया कि सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के अध्यक्ष भरत सिंह के द्वारा झारखण्ड प्रदेश में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उदेश्य से झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें डांस के लिए “डांस झारखण्ड डांस’ सिंगिंग के लिए “वॉइस ऑफ झारखण्ड और मॉडलिंग के लिए “मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड शामिल है. इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का पहला ऑडिशन 26 नवंबर को यूनियन क्लब में रखा गया है पत्रकार वार्ता में सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के मो०. सगीर, अमित शर्मा, बरूण कुमार , सत्यजीत सिंह,कुन्दन भदौरिया, सत्यदीप लहरी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: तीन गांव बाल विवाह मुक्त घोषित, चलाया जा रहा अभियान