रांची। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गए 80 लाख के जेवरात की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज और थानेदार के बीच हुए बातचीत का आडियो वायरल हुआ हैं।
यह ऑडियो सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज व बांसजोर के थानेदार आशीष के बीच बातचीत का है।
इसमें एसपी थानेदार को कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उसमें से कुछ निकाल लो। जिन दो आरोपितों को जेल नहीं भेजा गया है, उन्हें कैसे रखना है, स्टेशन डायरी एंट्री नहीं करना है और शैडो प्राथमिकी ड्राफ्ट कर रखे रहना है।
एसपी थानेदार को यह भी कह रहे हैं कि दो आरोपितों को छिपाकर रखना है। मगर, एसपी असमंजस में यह भी बोल रहे है कि अगर रायपुर पुलिस रिमांड पर लगी, तो इन दो व्यक्ति के बारे में जानकारी लेगी।