रांचीः शनिवार को जिले के 19 बालू घाटों का ऑनलाइन टेंडर होंगे. जिले में कुल 32 बालू घाट हैं. सभी बालू घाटों का टेंडर एक साथ निकाला जायेगा. यह व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही की गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जितने भी नजदीक के बालू घाट हैं उनसभी को एक घाट मानकर टेंडर जारी करें. गौरतलब है कि रांची में इससे पहले वर्ष 2017 में बालू घाटों का टेंडर हुआ था. इसके बाद से बालू घाटों पर स्टॉकिस्ट बहाल करके बालू का उठाव हो रहा था. इससे कालाबाजारी शुरू हो गई थी.