पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के विश्वासिया गांव में पेट्रोल छिड़ककर एक विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. इस मामले में विवाहिता पूरी तरह से झुलस गयी है. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.